पीएम मोदी का ध्‍यान हमेशा कृषि पर : कृषि मंत्री ने NDTV से कहा

मॉनसून में देरी और कृषि को लेकर मोदी सरकार की प्राथमिकताओं पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बात की हमारे सहयोगी हिमांशु शेखर ने. कृषि मंत्री ने NDTV से कहा, 'मॉनसून के बारे में देश हमेशा चिंतित रहता है. इस बार मॉनसून में थोड़ा विलंब हुआ है. लेकिन ऐसा लगता है कि मॉनसून कम नहीं होगा. फिर भी हम जानते हैं कि सूखे की समस्‍या कहीं कहीं आती रहती है. इसके लिए एक प्रक्रिया बनी हुई है. सरकार अगर ऐसी परिस्थिति होगी तो इसपर गंभीरता से काम करेगी. उन्‍होंने कहा कि कृषि हमारी महत्‍वपूर्ण अर्थव्‍यवस्‍था है और किसानों की आय दोगुनी करना मोदी सरकार की प्राथमिकता है. पीएम मोदी का ध्‍यान हमेशा कृषि पर रहा है और प्रधानमंत्री किसान योजना का फायदा 14.4 करोड़ किसानों तक सही से पहुंचे, इसे सही तरह से लागू कराने पर भी पूरा जोर रहेगा.

संबंधित वीडियो