PM Modi Podcast With Nikhil Kamath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के पॉडकास्ट शो में कई मुद्दों पर खुलकर बात की. पीएम ने कहा कि मैं बहुत ही साधारण विद्यार्थी रहा हूं. शिक्षक मुझसे बहुत प्यार करते थे. प्रधानमंत्री ने राजनीति में अच्छे लोगों के आने की वकालत की और इस बात पर ज़ोर दिया कि उन्हें महत्वाकांक्षा नहीं, बल्कि मिशन के साथ आना चाहिए. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मैं भी मनुष्य हूं, कोई देवता नहीं मुझसे भी गलतियां होती हैं.