Waqf Amendment Bill: ट्रिपल तलाक..CAA..UCC की शुरुआत..और अब वक्फ संशोधन..जब से 2014 में प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आए हैं तबसे लेकर अब वो कई ऐसे फैसले ले चुके हैं जो मुसलिम समुदाय से जुड़े हैं..ऐसे फैसले जो हमेशा इतिहास में दर्ज रहने वाले हैं..ये फैसले ऐतिहासिक जरूर रहे मगर इनको लेकर विवाद और विरोध भी जमकर हुआ..तो चलिए बात करते हैं मोदी सरकार के उन बड़े फैसलों की जिनपर बवाल तो हुआ मगर उसके बावजूद भी सरकार अपने फैसले पर टिकी रही..