भारत और रूस (India Russia Relation) का रिश्ता सिर्फ सियासी नहीं जज़्बाती भी रहा है. राज कपूर की आवारा इतनी मशहूर हुई थी कि रूसी भी इस फिल्म के डायलॉग बोलते थे और आवारा हूं गीत सब की जुबान पर था. आवारा से लेकर मिथुन चक्रवर्ती की डिस्को डांसर तक वहां सबको लुभाती रहीं। टॉल्स्टॉय, चेखव, दॉस्तोएव्स्की, तुर्गनेव और मैक्सिम गोर्की हमारे भी लेखक बने रहे. कई मुश्किल वक्त में रूस भारत के साथ खड़ा रहा. रूस के मास्को में प्रधानमंत्री मोदी जब उतरे तो उनके स्वागत में उत्साह और तैयारी दोनों नजर आई. अपने तीसरे कार्यकाल में मोदी ने पिछली दो बार की तरह पहला दौरा किसी पड़ोसी देश का नहीं रस का किया और ऐसा करके एक रिवायत तोड़ी. इससे इस दौरे की अहमियत पता चलती है.