पीएम नरेंद्र मोदी रिवर फ्रंट पर पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी का कार्यक्रम सी प्लेन से उड़ान भरने का है, जो करीब 45 मिनट का होगा. सरदार ब्रिज से सी प्लेन में बैठकर पीएम मोदी धरोई डैम पहुचेंगे फिर 70 किलोमीटर का का अम्बाजी मंदिर का रास्ता वो कार से करेंगे. इस दौरान बड़ी तादाद में लोग वहां मौजूद रहे.