PM Modi Rajasthan Visit: 22 तारीख के हमले का जवाब हमने 22 मिनट में उन्हें तबाह करके दिया: पीएम मोदी

PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान की धरती पर थे. गर्म दोपहर और जनसैलाब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब मंच पर आए, तो माहौल तालियों की गड़गड़ाहट और "मोदी-मोदी" के नारों से गूंज उठा. लेकिन इस बार लहजा कुछ और था गर्व से भरा, आत्मविश्वास से लबरेज और सीधा संदेश देने वाला. ऑपरेशन सिंदूर की गूंज अब सिर्फ सीमाओं तक सीमित नहीं रही, वह मंच से होते हुए सीधे जनता के दिलों तक पहुंची. पीएम मोदी ने साफ-साफ कहा कि 22 तारीख को हमला हुआ, 22 मिनट में जवाब दे दिया! पीएम मोदी ने बताया कि तीनों सेनाओं को खुली छूट दी गई थी और जो "सिंदूर मिटाने" निकले थे, वे अब "मिट्टी में मिलाए" जा चुके हैं. 

संबंधित वीडियो