PM Modi Parliament Speech: पीएम मोदी ने कहा कि संविधान 25 साल पूरे कर रहा था तो संविधान को नोच लिया गया था. आपातकाल लाया गया. संवैधानिक व्यवस्थाओं को समाप्त कर दिया गया था. देश को जेलखाना बना दिया या था. नागरिकों के अधिकारों को लूट लिया गया था. कांग्रेस के माथे पर जो पाप है, वो कभी धुलने वाला नहीं है. दुनिया में जब-जब लोकतंत्र की चर्चा होगी, कांग्रेस के पाप की चर्चा होगी. कांग्रेस ने भारत के संविधान निर्माताओं की तपस्या को मिट्टी में मिलाने की कोशिश की गई.