PM Modi On Semiconductor: Singapore में प्रधानमंत्री मोदी ने भविष्य के भारत की झांकी दिखा दी

  • 14:07
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2024

 

PM Modi Singapore Visit: क्या आपने कभी सोचा है कि पिछले कुछ वर्षों से सेमी कंडक्टर चिप की चर्चा क्यों जोर पकड़ रही है...क्या आपको पता है कि जैसे तेल के भंडार वाले देशों की अहमियत होती है...वैसे ही अब सेमी कंडक्टर चिप बनाने वाले देशों का दबदबा बन रहा है...और भारत बहुत तेजी से चिप का चैंपियन बनने के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है..प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर में कई बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर किए...लेकिन इनमें सबसे अहम है- सेमी कंडक्टर चिप...ये रिपोर्ट देखिए.

संबंधित वीडियो