PM Modi Brunei Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रुनेई दौरे पर पहुंच गए हैं. उनका यह दौरा एक दिन का है. इसके बाद वो कल सिंगापुर के दो दिवसीय दौर दौरे के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी का ब्रुनेई और सिंगापुर का ये तीन दिवसीय दौरा काफी अहम माना जा रहा है...पीएम मोदी तीन दिनों के इस दौरे की शुरुआत ब्रुनेई से कर रहे हैं. वह सुल्तान हसनल बोल्कैया के निमंत्रण पर ब्रुनेई पहुंचे हैं. वह भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे, जो ब्रुनेई का दौरा करेंगे. इस साल दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 40 साल भी पूरे हो रहे हैं. पीएम मोदी के इस दौरे में व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने के साथ-साथ अंतरिक्ष और रक्षा सेक्टर में सहयोग को भी बढ़ाएंगे. ब्रुनेई के साथ भारत पहले ही अंतरिक्ष सेक्टर में कई अहम समझौते कर चुका है. इसके साथ ही इस दौरे से दोनों देशों के बीच कच्चे तेल और हाइड्रोकार्बन के क्षेत्र में भी संबंध मजबूत होंगे...इस दौरे पर सेमीकंडक्टर और हाइड्रोकार्बन आयात पर फोकस होने की उम्मीद है. इस क्षेत्र में कुछ समझौते भी हो सकते हैं...सिंगापुर में पीएम मोदी वहां के नए पीएम वॉंग से मुलाक़ात के साथ कई बिजनेस CEO के साथ बैठक करेंगे...सिंगापुर के साथ भी सेमीकंडकक्टर समेत कई क्षेत्रों में समझौते हो सकते हैं