PM Modi Meet Gamers: देश के Top-7 Online Gamers से की मुलाकात, साथ मिलकर गेम्स भी खेले

  • 17:14
  • प्रकाशित: अप्रैल 12, 2024
PM Modi Meet Indian Youtube Gamers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के टॉप-7 ऑनलाइन गेमर्स से गुरुवार को मुलाकात (PM Modi Meets Top-7 Online Gamers) की. इस मुलाकात का फुल वीडियो 13 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. हालांकि इसका प्रोमो सामने आया है. पीएम मोदी से मिलने वाले गेमर्स में नमन माथुर, अनिमेश अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धारे, अंशु बिष्ट, तीर्थ मेहता और गणेश गंगाधर शामिल हैं. गेमर्स ने पीएम मोदी से मुलाकात को बड़ा क्षण बताया. वहीं पीएम मोदी ने भी सभी गेमर्स का गर्मजोशी से स्वागत किया.

संबंधित वीडियो