PM Modi Mann Ki Baat Today: PM नरेंद्र मोदी ने आज रविवार, 25 अगस्त को सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अंतरिक्ष जगत से जुड़े युवाओं से बात की. उन्होंने अंतरिक्ष दिवस और चंद्रयान-3 को लेकर भी बात की. तो आइये जानते हैं कि PM मोदी ने आज अपने संबोधन में कौन सी बड़ी बातें कहीं. भारत के स्पेस कार्यक्रम को लेकर PM मोदी ने कहा, "आज हम एक बार फिर से बात करेंगे देश देश की उपलब्धियों की, देश के लोगों के सामूहिक प्रयासों की. 21वीं सदी के भारत में इतना कुछ हो रहा है, जो देश की नींव को मजबूत कर रहा है. इस 23 अगस्त को ही हम सब देशवासियों ने पहला National Space Day मनाया. पिछले वर्ष इसी दिन चंद्रयान-3 ने चांद के दक्षिणी हिस्से में शिव-शक्ति पॉइंट पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की थी. भारत इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने वाला दुनिया का पहला देश बना." युवाओं के राजनीति में आने को लेकर उन्होंने कहा, 'इस साल मैंने लाल किले से बिना पॉलिटिकल बैकग्राउंड वाले एक लाख युवाओं को पॉलिटिकल सिस्टम से जोड़ने का आह्वान किया है. मेरी इस बात पर जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई है. इससे पता चलता है कि कितनी बड़ी संख्या में हमारे युवा, राजनीति में आने को तैयार बैठे हैं. बस उन्हें सही मौके और सही मार्गदर्शन की तलाश है. सुझाव भेजने के लिए हर किसी का धन्यवाद करता हूं. मुझे उम्मीद है कि अब हमारे सामूहिक प्रयास से ऐसे युवा, जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है, वे भी राजनीति में आगे आ सकेंगे, उनका अनुभव, और उनका जोश, देश के काम आएगा."