I.N.D.I.A पर पीएम मोदी ने किया तीखा वार, कहा-घमंड का आई इन्हें छोड़ता नहीं

  • 2:36
  • प्रकाशित: अगस्त 10, 2023
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस की मुसीबत ऐसी है कि खुद को जिंदा रखने के लिए इनको NDA का ही सहारा लेना पड़ा. लेकिन आदत के मुताबिक घमंड इनको छोड़ता नहीं है, NDA के साथ दो आई और जोड़ दिए. पहला आई 26 दलों का घमंड, दूसरा आई एक परिवार का घमंड. खुद बचने के लिए इंडिया (I.N.D.I.A.) के भी कर दिए टुकड़े कर दिए. 

संबंधित वीडियो