PM Modi ने स्वतंत्रता दिवस पर देश के नौजवानों ने लिए कर दिया बड़ा एलान Independence Day | Red Fort

  • 4:19
  • प्रकाशित: अगस्त 15, 2025

PM Modi Announces Vikasit Bharat Yojana: पीएम मोदी ने देश के नौजवानों के लिए खुशखबरी सुनाते हुए कहा कि आज 15 अगस्त है आज से देश के युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की योजना चालू कर रहे हैं. आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना लागू हो रही है. इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले नौजवानों को 15 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. जो कंपनियां नए रोजगार देने के अवसर जुटाएंगी, उन्हें भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इस योजना से साढ़े तीन करोड़ युवाओं को फायदा होगा. #IndependenceDay #PMModiLIVE #VikasitBharatYojana #HarGharTiranga #IndependenceDay2025 #IDayCelebration #RedFortLIVE #OperationSindoor

संबंधित वीडियो