PM Modi Announces Vikasit Bharat Yojana: पीएम मोदी ने देश के नौजवानों के लिए खुशखबरी सुनाते हुए कहा कि आज 15 अगस्त है आज से देश के युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की योजना चालू कर रहे हैं. आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना लागू हो रही है. इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले नौजवानों को 15 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. जो कंपनियां नए रोजगार देने के अवसर जुटाएंगी, उन्हें भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इस योजना से साढ़े तीन करोड़ युवाओं को फायदा होगा. #IndependenceDay #PMModiLIVE #VikasitBharatYojana #HarGharTiranga #IndependenceDay2025 #IDayCelebration #RedFortLIVE #OperationSindoor