PM Modi Loksabha Speech: PM मोदी ने कहा कि पांच-पांच दशक तक गरीबी हटाओ के नारे सुने हों. लेकिन अब गरीबी को हराकर बाहर निकले हों, वह ऐसा ही नहीं होता है. जब गरीबों के लिए जीवन खपाते हैं तब यह होता है. जब जमीन से जुड़े लोग, जमीन की सच्चाई को जानते हुए, जमीन पर जीवन खपाते हैं, तब जमीन पर बदलाव निश्चित होकर रहता है.