PM Modi Lok Sabha Speech: राहुल गांधी ने कल तो अखिलेश यादव ने आज केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देने पीएम मोदी आए तो सारे हिसाब बराबर कर दिए . पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उनपर 10 अटैक, अरविंद केजरीवाल पर 4 अटैक और अखिलेश यादव पर 1 अटैक किया. राहुल गांधी की ही तरह पीएम मोदी ने अखिलेश और केजरीवाल का भी नाम नहीं लिया. पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग अपने मनोरंजन के लिए गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी.