PM Modi Kuwait Visit: कुवैत एक ऐसा देश है, जहां आपको दुनिया के कई देशों का मिक्स कल्चर देखने को मिलता है, यहां के खाने में आपको अरब, पर्शियन, भारत और मेडिटेरियन कूजिन देखने को मिल जाते हैं... कुवैत के खाने में चावल का काफी बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है....आपको यहां चावल के तमाम डिश खाने को मिल जाएंगी...इसके साथ ही कुवैत में सबसे ज्यादा भेड़ का मांस खाया जाता है. इसके अलावा यहां आपको बीफ और चिकन खाने वाले भी बड़ी संख्या में मिल जाएंगे. कुवैती खानों में तमाम तरह के मसालों का इस्तेमाल किया जाता है. इस लिए जब आप कुवैत का खाना खाते हैं तो एक अलग जायका मिलता है.