Trump Tariff: प्रधानमंत्री मोदी जापान और चीन के दौरे पर रवाना हो चुके हैं...चंद घंटों बाद वो जापान पहुंचेंगे..और वहां प्राइम मिनिस्टर शिगेरू इशिबा से मीटिंग करेंगे... प्रधानमंत्री मोदी जापान के प्रधानमंत्री के साथ 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे,...इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे ..इसके अलावा क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान होगा...ये दौरा इसलिए अहम है क्योंकि भारत और जापान..दोनों ही मुल्क ट्रंप वाले टैरिफ से जूझ रहे हैं...और ऐसे में ये दोस्ती और अहम हो जाती है...खासकर प्रधानमंत्री मोदी और जापान का रिश्ता कितना मजबूत है. इस रिपोर्ट से समझिए