PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय जापान दौरे के तहत टोक्यो में हैं, जहाँ उनकी जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ शिखर बैठक चल रही है। इसी बीच, चीन में होने वाले SCO समिट से ठीक पहले, पीएम मोदी ने चीन को लेकर एक बेहद महत्वपूर्ण बयान दिया है। जापान में दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि 'आर्थिक स्थिरता के लिए चीन से रिश्ते अहम हैं', साथ ही 'वैश्विक शांति में भारत-चीन की अहम भूमिका' पर भी जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि भारत-चीन के रिश्ते स्थायी दिशा की ओर बढ़ रहे हैं और 'चीन के साथ रिश्तों में निरंतर प्रगति' हो रही है। इस बयान के अंतरराष्ट्रीय मायने क्या हैं?