78वें स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day) समारोह के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लालकिले (PM Modi's 11th Speech At Red Fort) के प्राचीर से आज देश को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने से लेकर भारत के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर अपने विजन का जिक्र किया. अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने महिला सुरक्षा और रिफॉर्म्स पर भी अपनी बात रखी. NDTV के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया (Sanjay Pugalia, Editor-In-Chief, NDTV) ने पीएम मोदी के इस भाषण को डिकोड करते हुए ये बताया कि आखिर पीएम मोदी के इस भाषण के मायने क्या-क्या हैं.