PM Modi US Visit: पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रंप के मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) से परिचित हैं. भारत के लोग भी विरासत और विकास की पटरी पर विकसित भारत 2047 की तरफ अग्रसर हैं. विकसित भारत का मतलब मेक इंडिया ग्रेट अगेन यानी MIGA है. भारत और अमेरिका जब साथ काम करते हैं, तो MAGA+MIGA बन जाता है. फिर पीएम मोदी ने इसका फुल फॉर्म भी बताते हुए इसे मेगा पार्टनरशिप फॉर प्रॉस्पैरिटी कहा. यही हमारे लक्ष्यों को स्कोप और स्केल देता है. इसी तरह एलन मस्क के साथ किसी 'डील' होने के रिपोर्टर के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि ये शब्द दुनिया में सिर्फ एक ही इंसान के लिए बना है और वो हैं राष्ट्रपति ट्रंप. ये सुनकर राष्ट्रपति ट्रंप भी मुस्कुराने से खुद को रोक न सके.