प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेश निर्मित अर्जुन युद्धक टैंक (एमके-1ए) रविवार को सेना को सौंपा. इसी के साथ सेना को 118 अर्जुन टैंकों की नई खेप मिल गई है. इस टैंक को रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है. सेना के पास पहले से 124 अर्जुन टैंक हैं. इसे मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत विकसित किया गया है.