"बमों की जगह तालियां गूंज रहीं": PM मोदी ने 2020 के बोडो समझौते को बताया शांति का द्वार 

  • 2:34
  • प्रकाशित: अप्रैल 28, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के दीफू में शांति, एकता और विकास रैली को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि 2020 के बोडो समझौते ने स्‍थायी शांति के द्वार खोल दिए. उन्‍होंने कहा कि कभी इस क्षेत्र की चर्चा होती थी तो कभी गोलियों तो कभी बमों की आवाज सुनाई देती थी, आज तालियां गूंज रही हैं. 

संबंधित वीडियो