पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच महाबलीपुरम में ताज फिशरमैन के कोव रिसॉर्ट में करीब एक घंटे तक शिखर वार्ता चली. इसके बाद दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई. इस बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि हम एक-दूसरे की चिंताओं को समझते हैं. मतभेदों को विवाद नहीं बनने देंगे. हमारे रिश्ते विश्व शांति का उदाहरण हैं. भारत और चीन के बीच सांस्कृतिक संबंध हैं. वहीं, चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत-चीन अहम पड़ोसी हैं. मैं भारत के स्वागत से अभिभूत हूं. इस वार्ता से संबंधों में गर्माहट आई है. विदेश सचिव ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच दो दिनों में 6 घंटे बातचीत हुई. भारत और चीन के बीच कारोबार समेत कई मुद्दों पर बात हुई.