प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नौ करोड़ किसानों के लिए 18 हजार करोड़ रुपये की किसान सम्मान निधि जारी की. साथ ही किसानों के साथ संवाद किया. किसानों ने बताया कि वे इस निधि के जरिये आर्गेनिक फार्मिंग, खाद-बीज और अन्य जरूरतों को पूरा कर रहे हैं. कांट्रैक्ट फार्मिंग पर अरुणाचल के किसान के बयान को आधार बनाते हुए मोदी ने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि इसके जरिये उनकी जमीन छीन ली जाएगी. किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये किसानों ने बैंक से सस्ता ऋण उठाया है, इससे उनकी जरूरतें पूरी हुई हैं.