जम्मू कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के खिलाफ पब्लिक सेफ्टी ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इस बारे में महबूब मुफ्ती की बेटी इल्तिज़ा मुफ्ती ने भारत सरकार की कैद में अपनी मां के द्वारा बिताए 6 महीनों पर एक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद के अपने दर्द को बयां किया. इसके साथ ही इल्तिज़ा ने NDTV से हुई बात में यह भी कहा कि पीएम अब भूल रहे हैं कि उन्होंने महबूब मुफ्ती के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.