महाराष्ट्र में प्लास्टिक पर पाबंदी के बाद सबसे ज्यादा दिक्कत तरल पदार्थों के पार्सल में हो रही है. इसकी वजह से इसका काफी विरोध भी हो रहा है, हालांकि मलाड के एक होटल वाले ने पार्सल के लिए बोतलनुमा डिब्बे का इस्तेमाल शुरू किया है. होटल से पार्सल ब्वॅाय डिब्बे में जूस, सूप या दाल भरकर घरो और दुकानों में ले जाता है साथ में कागज़ का ग्लास होता है.