Delta Plane Crash: Canada के Toronto Airport पर Landing के वक्‍त पलटा विमान, 18 घायल | Flight News

  • 1:16
  • प्रकाशित: फ़रवरी 18, 2025

Delta Plane Crash: कनाडा (Canada) के टोरंटो एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा (Toranto Flight Crashed) हुआ है. लैंडिंग करते समय डेल्टा एयरलाइंस का विमान पलट गया. जानकारी के मुताबिक जमीन बर्फीली होने की वजह से विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि इस विमान में 80 लोग सवार थे. जिनमें 76 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे. डेल्टा एयरलाइंस की ये फ्लाइट ने मिनियापोलिस से टोरंटो आ रही थी. लैंडिंग के दौरान विमान का कंट्रोल खो गया और यह पलट गया. इस हादसे के बाद इमरजेंसी टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस हादसे में 18 लोग घायल होने की जानकारी सामने आई है.