कोझीकोड एयरपोर्ट पर प्लेन फिसला: केरल मंत्री

  • 2:32
  • प्रकाशित: अगस्त 07, 2020
केरल के वन मंत्री के राजू ने एनडीटीवी को बताया कि कोझीकोड एयरपोर्ट पर दुबई से आ रहा एक प्लेन लैंड करने वाला था. चूंकि केरल में बहुत बारिश हो रही है इस चलते लैंड करते समय प्लेन फिसला और रनवे से बाहर हो गया. मामले में 2 यात्रियों की मौत हो चुकी है.घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. विमान में 345 यात्री थे.

संबंधित वीडियो