अमेज़न भारत में निवेश कर कोई एहसान नहीं कर रही है. अमेज़न के भारत में एक अरब डॉलर के निवेश के ऐलान के बाद केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ये बयान दिया है. पीयूष गोयल ने ये भी सवाल उठाया है कि ऑनलाइन कारोबार मंच उपलब्ध कराने वाली कंपनी अगर दूसरों का बाज़ार बिगाड़ने वाली मूल्य नीति पर नहीं चल रही है तो उसे इतना बड़ा घाटा कैसे हो सकता है? पीयूष गोयल ने ये भी कहा कि ई-कॉमर्स कंपनियों को भारतीय नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा. अमेज़न के मालिक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) भारत आए हैं लेकिन पीयूष गोयल ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया है.