पिंजड़ा तोड़ ग्रुप की सदस्य देवांगना कलिता को दंगे से जुड़े एक मामले में जमानत मिल गई हैं. दिल्ली दंगे में 26 फरवरी से जुड़े मामले में उन्हें यह जमानत दी गई है. कोर्ट ने माना कि उनके भाषण में कोई उकसावे जैसी बात नहीं थी. देवांगना को 25 हज़ार के निजी मुचलके पर ज़मानत दी गई है. हालांकि कोर्ट ने कहा कि वह देश छोड़कर नहीं जा सकती हैं और न ही गवाहों को प्रभावित कर सकती हैं. देवांगना कलिता के खिलाफ स्पेशल सेल ने भी केस दर्ज किया हुआ है इसलिये वो अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगी.