राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) और गहलोत (Gehlot) के बीच की खींचतान को दूर करने की कवायद जारी है. इसी सिलसिले में कल दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान ने पायलट और गहलोत से एक साथ मुलाकात की. दिल्ली में मध्य प्रदेश चुनाव (Madhya Pradesh Polls) को लेकर कांग्रेस की बैठक हुई. इस बैठक के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि एमपी में 150 जीतने जा रहे हैं. मणिपुर में गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई.