सीपीएम के नेता प्रकाश करात और बीजेपी दोनों ने टीएमसी के नेता डेरेक ओ ब्रायन के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है और कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, डेरेक ओ ब्रायन ने शनिवार को कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक तस्वीर दिखाई, जिसमें ये दिखा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह प्रकाश करात को लड्डू खिला रहे हैं। बाद में पता चला कि ये तस्वीर फर्जी है।