देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली में डीजल के दाम पेट्रोल से ज्यादा हो गए है. देश में 23 दिन में 21 बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ चुके हैं. वहीं देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है. सोमवार को एक वीडियो जारी कर सोनिया ने सरकार से पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह मुसीबत का वक्त है, ऐसे में सरकार मुनाफाखोरी न करे. इसके पहले भी उन्होंने 16 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखकर ईंधन तेल के दाम बढ़ाने के फैसले को गलत ठहराया था.