पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्रदर्शन किया गया. देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार 12वें दिन वृद्धि हुई. कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर सरकार के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन हुआ. मुंबई में पेट्रोल 97 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं, मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में प्रीमियम पेट्रोल 102 रुपये लीटर हो गया. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.