अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी है लेकिन भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. 16वें दिन भी तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में आज 33 पैसे और डीजल के भाव में 58 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 79.56 रुपये और डीजल के लिए 78.85 रुपये चुकाने होंगे. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रविवार को 79.23 रुपये प्रति लीटर थी. 33 पैसे की बढ़ोतरी के बाद आज की कीमत 79.56 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, डीजल की कीमत रविवार को 78.27 रुपये थी. 58 पैसे की बढ़ोतरी के बाद आज की कीमत 78.85 रुपये प्रति लीटर हो गई है.