Fuel Prices Today : देश की राजधानी दिल्ली औऱ कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बुधवार को 100 रुपये प्रति लीटर के पार कर गई. मुंबई और चेन्नई में इसका दाम पहले ही 100 रुपये के पार निकल गया था. देश के सभी बड़े चार महानगरों में पेट्रोल की कीमत आसमान छूने लगी है. नई दिल्ली में पेट्रोल के दाम बुधवार को 37 पैसे बढ़कर 100.21 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए. जबकि कोलकाता में यह 39 पैसे बढ़कर 100.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में इसका दाम 33 पैसे बढ़कर 106.25 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में यह 31 पैसे बढ़कर 101.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है.