पेट्रोल-डीज़ल के दाम में बड़ी बढ़ोतरी हुई है. आज दिल्ली में पेट्रोल 48 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है, जबकि डीज़ल के दाम 52 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं. ये पिछले 10 दिनों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी है. आज दिल्ली में पेट्रोल 79 रुपये 99 पैसे और डीज़ल 72 रुपये 7 पैसे लीटर बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 87 पैसे 39 पैसे और डीज़ल 76 रुपये 51 पैसे लीटर बिक रहा है. पेट्रोल की बढ़ती क़ीमतों के विरोध में कांग्रेस ने 10 सितंबर को भारत बंद का फ़ैसला किया है. कांग्रेस का कहना है कि कार्यकर्ता उस दिन हर पंट्रोल पंप पर धरना देंगे. कांग्रेस ने इस बंद को सफल बनाने के लिए विपक्षी नेताओं से भी बात की है.