गर्मी अचानक से तेजी से बढ़ी है और भारत का बड़ा इलाका इसकी चपेट में आ गया है. कुछ जगहों पर गर्मी इतनी ज्यादा है कि लोगों की मौत भी हो रही है. महाराष्ट्र के नवी मुंबई में आयोजित महाराष्ट्र भूषण समारोह के दौरान कल कड़ी धूप में बैठे ग्यारह लोगों की हीट स्ट्रोक यानी लू लगने से मौत हो गई. सौ से ज्यादा लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए. बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब विपक्ष महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर है. हमारे सहयोगी पूजा भारद्वाज ने नवी मुंबई के उस मैदान में जाकर जायजा लिया...देखें रिपोर्ट...