मध्य प्रदेश के धार जिले के पाडल्या गांव (Padalya Village) में लोग सालों से जिस गोलाकार पत्थर की पूजा कर रहे थे वो डायनासोर के अंडे निकले. ये अंडे करोड़ों साल पुराने हैं. दरअसल पाडल्या गांव के लोगों को ये अंडे करीब 17 साल पहले खेती के लिए खुदाई के दौरान मिले थे.