महाराष्ट्र के रत्नागिरी में बांध टूट जाने से 9 लोगों की मौत हो गई. दर्जनभर मकान पानी में बहे. तिवरे बांध की एक दीवार मंगलवार की रात टूट गई. अभी भी कई लोग लापता है. पिछले साल ही इस बांध की मजबूती को लेकर सवाल उठे थे. मई महीने में मरम्मत भी कराई गई थी लेकिन अब इसकी जांच होगी.