Patna Encounter Update: पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर स्थित राम लखन पथ इलाके में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मौके पर एसटीएफ समेत कई थानों की पुलिस पहुंची. इसके बाद खुद को घिरता देख अपराधी एक घर में घुस गए. हालांकि दबिश के बाद पुलिस ने 5 अपराधियों को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक निजी मकान से अपराधियों ने पिस्टल से कई राउंड फायरिंग की. पुलिस कर्मियों ने पूरे मकान को घेर लिया है. हथियार से लैस कमांडो और पुलिस के जवानों ने अपराधियों को घेरकर सरेंडर करने के लिए कहा है.