Patna Encounter News Update: Patna में बदमाशों पर Commando Action LIVE | Metro Nation @ 10

  • 18:17
  • प्रकाशित: फ़रवरी 18, 2025

Patna Encounter Update: बिहारी की राजधानी पटना का कंकड़बाग इलाका मंगलवार को ढाई घंटे तक गोलियों की गूंज से दहलता रहा. रुक-रुक कर हो रही फायरिंग से आस-पास के लोग दहशत में रहे. एक मकान में छिपे बदमाशों को काबू करने की कोशिश में बिहार पुलिस की STF के साथ-साथ पांच थानों की पुलिस लगी. करीब ढाई घंटे तक लगातार चली कार्रवाई के बाद पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

संबंधित वीडियो