मैक्स पर ताला, मुश्किल में मरीज

  • 3:23
  • प्रकाशित: दिसम्बर 11, 2017
जिंदा बच्चे को मृत घोषित करने वाले शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल का दिल्ली सरकार ने लाइसेंस रद्द कर दिया. आदेश दिया कि न तो ओपीडी खुलेगी और न ही नए मरीज़ों की भर्ती होगी. सरकार के इस फैसले के बाद से मैक्स में इलाज करवाने वाले मरीज़ों के सामने संकट की स्थिति है. किसी का dialysis रुक गया तो कोई टेस्ट नहीं करवा पा रहा. किसी के ऑपरेशन की डेट मिस हो गई तो कोई follow up न होने का रोना रो रहा है.

संबंधित वीडियो