Patanjali Ads Case: आज फिर योगगुरु Ramdev और Balkrishna को Supreme Court की फटकार

  • 4:35
  • प्रकाशित: अप्रैल 16, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव (Ramdev) को एक बार फिर फटकार लगाते हुए कोई भी रियायत देने से इनकार कर दिया है, कोर्ट से आज भी रामदेव को माफ़ी नहीं मिली है रामदेव ने कोर्ट में कहा कि हम इसे दोहराएंगे नहीं जिस पर कोर्ट ने कहा कि आपने एक नहीं तीन बार उल्लंघन किया है, आपकी पिछली भूमिका को हम ध्यान में रखे हुए हैं आप इतने नादान नहीं हैं कि आपको ये नहीं पता कि कोर्ट में क्या चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 23 अप्रैल की तारीख तय की है। साथ ही कहा अभी माफी नहीं दी है आपको बता दें यह मामला भ्रामक विज्ञापनों और कोरोना के इलाज के दावों के संबंध में पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ अवमानन से जुड़ा है।

संबंधित वीडियो