TERI की वेज्ञानिक अंजू गोयल से NDTV ने पीएम 2.5 में शामिल प्रदूषकों पर बातचीत की. उन्होंने बताया कि इसके केमिकल कंपोजिशन में भारी मात्रा में हेवी मेटल्स मिलते हैं. आयन, एलीमेंटल कार्बन, ऑर्गेनिक कार्बन ये कंपाउंड मुख्य रूप से PM 2.5 में मिलते हैं. स्टडी में साफ हुआ है कि पार्टिकुलेट मैटर का इंपैक्ट अस्थाई नहीं बल्कि हमारे शरीर पर long term के लिए रहता है।