India के LABOUR FORCE में भागीदार बढ़ी, लेकिन UNEMPLOYMENT के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

  • 7:12
  • प्रकाशित: सितम्बर 25, 2024

LABOUR FORCE: जारी किए गए नए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में लेबर फोर्स में भागीदारी बढ़ रही है. लेकिन बेरोजगारी दर अभी स्थिर बनी हुई है, इसके क्या कारण हैं और इन चुनौतियों का सामना कैसे किया जा सकता है? NDTV ने TEAMLEASE DEGREE APPRENTICESHIP के CEO रमेश अल्लूरी रेड्डी से बात की और पूछा कि वर्कफोर्स डेवलपमेंट इस समय की जरूरत क्यों है?