Parliament Winter Session: केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जब हारती है तो ईवीएम दोषी हो जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने जवाब दिया है. ईवीएम को लेकर आरोप लगाने वाले शर्म करें. उन्होंने कहा कि संविधान में पहला संशोधन 18 जून, 1951 को किया गया. संविधान समिति ने यह संशोधन इसलिए किया क्योंकि कांग्रेस आम चुनाव होने तक इंतजार करने के लिए तैयार नहीं थी. उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को प्रतिबंधित करने के लिए संविधान में अनुच्छेद 19ए जोड़ा गया था और इस बदलाव को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा लागू किया गया था.