संसद की सुरक्षा में सेंध केस: ललित, महेश ने मोबाइल फोन जलाएं- सूत्र

  • 7:37
  • प्रकाशित: दिसम्बर 15, 2023
संसद की सुरक्षा में सेंध मामले के मास्‍टरमांइड माने जा रहे ललित झा ने गुरुवार को महेश कुमावत के साथ कर्त्‍तव्‍यपथ थाने में सरेंडर कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, ललित झा ने अन्‍य सभी अरोपियों के मोबाइल ले लिये थे. इसके बाद वह राजस्‍थान चला गया. सूत्रों की मानें तो ललित ने महेश के साथ मिलकर सभी मोबाइल जला दिये.

संबंधित वीडियो