कोरोना महामारी के बीच संसद का मानसून सत्र आज (सोमवार) से शुरू हो रहा है. कोरोना के खतरे को देखते हुए तमाम एहतियात बरते गए हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को संसद परिसर का दौरा कर स्वास्थ्य सुरक्षा उपायों तथा अन्य तैयारियों का जायजा लिया. मानसून सत्र में संसद की कार्यवाही दो सत्रों में होगी. लोकसभा की कार्यवाही आज 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चलेगी. कल से लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक चलेगी.