Raghav Chadha On DGCA: भारत का नागरिक उड्डयन क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन DGCA में स्टाफ, फंडिंग और स्वायत्तता की कमी इसे कमजोर कर रही है। AAP सांसद राघव चढ़ा ने संसद में उठाया विमान सुरक्षा का अहम मुद्दा। 55% तकनीकी पद खाली होने से विमान निरीक्षण, पायलट लाइसेंस, और रख-रखाव जैसे महत्वपूर्ण काम प्रभावित हो रहे हैं